- कम हुआ रेडियो का क्रेज, टेलीफोन एवं मोबाइल उपभोक्ता बढ़े
- जनगणना के आंकड़ों के अध्ययन में रोचक तथ्य सामने आए
डॉ. अनिल सिरवैयां, भोपाल
9424455625
sirvaiyya@gmail.com
Key Word : Census 2011, Madhya Pradesh, Landline, Mobile, Radio, Television, Rural Internate
मध्यप्रदेश में 44.7 प्रतिशत आबादी के पास कम्युनिकेशन का कोई ‘स्पेसिफाइड’ साधन और तरीका नहीं है। एक तरह से यह आबादी बेहतर कम्युनिकेशन नहीं कर पाती है। इनके पास पर्याप्त सूचनाएं नहीं पहुंच पातीं। जनगणना 2011 के आंकड़ों के हाल ही में हुए विश्लेषण में यह बात सामने आई है।
जनगणना 2011 के अनुसार मप्र में कुल एक करोड़ 49 लाख, 67 हजार 597 परिवार निवास करते हैं। इससे पिछली जनगणना में परिवारों की यह संख्या एक करोड़ 9 लाख 19 हजार थी। ताजा जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में 14.5 प्रतिशत लोग रेडियो और ट्रांजिस्टर का उपयोग कम्युनिकेशन के साधन के तौर पर करते हैं। 32.1 प्रतिशत के पास टेलीविजन हैं, जबकि 46 प्रतिशत लोग टेलीफोन और मोबाइल का भी उपयोग करते हैं। इन आंकड़ों में खास बात यह है कि 44.7 प्रतिशत आबादी के बाद कम्युनिकेशन के पुख्ता और पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हालांकि यह आंकड़े जनगणना निदेशालय के निश्चित प्रारूप पर आधारित आंकड़े हैं। सूचनाएं पहुंचाने के लिए अन्य विविध साधनों का भी उपयोग भी किया जाने लगा है।
आंकड़ों पर एक नजर
शहरी मध्यप्रदेश
कुल परिवार 38 लाख 45 हजार 232रेडियोट्रांजिस्टर - 19.1 प्रतिशत परिवारों में
टेलीविजन - 71.3 प्रतिशत परिवारों में
टेलीफोन मोबाइल - 73.9 प्रतिशत परिवारों में
कोई स्पेसिफाइड मोड नहीं- 15.1 प्रतिशत परिवारों में
ग्रामीण मध्यप्रदेश
कुल परिवार : एक करोड़ 11 लाख 22 हजार 365
रेडियोट्रांजिस्टर - 13.0 प्रतिशत परिवारों में
टेलीविजन - 18.6 प्रतिशत परिवारों में
टेलीफोन मोबाइल - 36.4 प्रतिशत परिवारों में
कोई स्पेसिफाइड मोड नहीं - 54.9 प्रतिशत परिवारों में
लैंड लाइन और मोबाइल
- शहरों में 73.8 प्रतिशत परिवारों में लैंडलाइन टेलीफोन और मोबाइल
- 4.5 प्रतिशत परिवारों में लैंडलाइन और 61.0प्रतिशत परिवारों के पास मोबाइल फोन हैं
- गांवों में 36.4 प्रतिशत परिवारों में लैंडलाइन टेलीफोन और मोबाइल
- इनमें से 1.7 प्रतिशत के पास लैंडलाइन और 33.5 परिवारों में मोबाइल हैं।
23 जिलों में 50 प्रतिशत आबादी वंचित :
प्रदेश के 23 जिले ऐसे हैं जहां 50 प्रतिशत से अधिक आबादी के पास कम्युनिकेशन के लिए रेडियो, टेलीविजन, मोबाइल में से कोई भी स्पेसिफाइड मोड नहीं है।
- शहरों में 13.8 और गांवों में 3.2 प्रतिशत परिवारों में कम्यूटर और लैपटाप , इंटरनेट
- इनमें से 4.9 के पास इंटरनेट है और 8.9 के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।
- गांवों में 3.2 प्रतिशत परिवारों में कम्प्यूटर और लैपटॉप है।
- इनमें से 0.2 के पास इंटरनेट की सुविधा है जबकि 3.0 प्रतिशत के पास यह सुविधा नहीं है।
जनगणना के इन आंकड़ों में केवल ढाई प्रतिशत की गलती हो सकती है। जनगणना कार्य सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई है।
-पीके चौधरी, संयुक्त निदे., जनगणना निदेशालय, मप्र